23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी लदी पिकअप से 1920 लीटर बियर पकड़ी, धंधेबाज फरार

Nawada news. रजौली पुलिस ने अपनी चौकसी और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने एक सब्जी (पटल) से लदे पिकअप वैन से भारी मात्रा में बियर बरामद की है.

फोटो -थाना परिसर में जब्त बियर के साथ पुलिस बल. प्रतिनिधि, रजौली रजौली पुलिस ने अपनी चौकसी और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने एक सब्जी (पटल) से लदे पिकअप वैन से भारी मात्रा में बियर बरामद की है. जब्त बियर की खेप में 160 कार्टन हेवार्ड्स 5000 नामक केन बियर शामिल है. इसकी कुल मात्रा लगभग 1920 लीटर आंकी गयी है. हालांकि, पुलिस को देखते ही शातिर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बियर की एक बड़ी खेप पड़ोसी राज्य से बिहार में लायी जा रही है. इस महत्वपूर्ण इनपुट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए करिगांव स्थित टोल प्लाजा के पास मंगलवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच सघन नाकेबंदी की गयी. पुलिस बल मुस्तैदी से वाहनों की जांच कर रहा था, तभी एक संदिग्ध पिकअप वैन बीआर 46जीए 0288 को आते देखा गया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वैन का पीछा किया और उसे घेर लिया. पुलिस के घेरे में आने के बाद चालक घबरा गया और पिकअप वैन को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. जब पुलिस ने वैन की तलाशी ली, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel