सरकारी योजनाओं को और अधिक गति प्रदान की जायेगी
प्रतिनिधि, कौआकोल.
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति सह 20 सूत्री कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया है. 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के बाद समिति के सदस्यों की ओर से प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बैठक की गयी. इसमें जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने समिति के सदस्यों को सम्मानित किया. कहा कि बीस सूत्री का गठन किया गया है, ताकि प्रखंड क्षेत्र की सभी योजनाओं की निगरानी कर तीव्र गति से विकास कार्य किया जाये. भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि कार्यालय खुलने से राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के साथ गांव देहात से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान करना काफी आसान हो जायेगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड जदयू सह 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. बीस सूत्री उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा ने कहा कि सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को और अधिक गति प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यालय में हर रोज कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे, जो आम जनता की समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. मौके पर बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार, सीओ मनीष कुमार, जिला 20 सूत्री सदस्य शशि कुमार शेष, मनोहर पासवान, शैलेंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता व शिवबालक कुशवाहा आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है