22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों पर लदी 250 लीटर शराब जब्त

परतौनिया के जंगली क्षेत्र से एक शराब तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

परतौनिया के जंगली क्षेत्र से एक शराब तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

प्रतिनिधि, रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के सुदूरवर्ती परतौनिया के जंगली क्षेत्र से पुलिस बलों ने दो बाइकों पर लदी कुल 250 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया है. साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. शराब तस्करों के लिए हरदिया के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र के कच्चे रास्ते से शराब का परिवहन करना सेफ जोन माना जाता है. इसके पीछे का मुख्य कारण है कि बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में महुआ चुलाई शराब का निर्माण पहाड़ी और पानी वाले स्थानों पर धड़ल्ले से होता है. साथ ही शराब की खेप पहुंचाने के लिए जंगल के कच्चे रास्तों के माध्यम से बाइकों पर औसतन 150-200 लीटर शराब लादी जाती है. हालांकि, पुलिस विभाग भी शराब तस्करों के मनसूबों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाये जाने को लेकर ह्यूमन इंटेलीजेंस सहित अन्य कई संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही पुलिस बलों के सहयोग शराब निर्माण, परिवहन, बिक्री, भंडारण एवं सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार की शाम को गुप्त सूचना के आलोक में परतौनिया के जंगली क्षेत्र से दो बाइकों बीआर21भी 0911 व बीआर02एपी 9620 पर लदे प्लास्टिक के गैलनों में रही कुल 250 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया गया. साथ ही बरवा गांव निवासी गांगों पासवान के पुत्र प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा शराब तस्कर जंगली रास्तों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं, गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर बताया कि भागने वाला कुलेश्वर पासवान का पुत्र रामाशीष पासवान है.

क्या कहते हैं थानेदार

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइकों एवं शराब के अलावे गिरफ्तार और फरार शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel