नवादा न्यूज : समेकित जांच चौकी पर पुलिस ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने एक लग्जरी कार से 27 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी व बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जाती है. इसका नेतृत्व उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल कर रहे हैं. गुरुवार की अहले सुबह जांच चौकी पर उत्पाद एएसआइ कैलाश पासवान के द्वारा झारखंड की ओर से आ रही एक लग्जरी कार संख्या बीआर01डीक्यू 8382 की जांच की गयी. इस दौरान कार से 750 एमएल रॉयल स्टेज की छह बोतल व 375 एमएल ब्लेंडर्स प्राइड की 21 बोतल शराब बरामद हुई. कार में सवार रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के वार्ड 14 निवासी सुनील कुमार के पुत्र सुधांशु कुमार व सर्वेंद्र कुमार के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे रांची से शराब लेकर अपने घर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब, कार एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है