26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

150 प्लास्टिक की बाल्टी से 3000 लीटर स्पिरिट जब्त

नवादा न्यूज : बोलेरो पिकअप जब्त, एक तस्कर भी गिरफ्तार

नवादा न्यूज : बोलेरो पिकअप जब्त, एक तस्कर भी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, रजौली.

अनुमंडल क्षेत्र के गोविंदपुर चेक पोस्ट से उत्पाद बलों ने एक बोलेरो पिकअप पर लदी 150 बाल्टी में रहे कुल 3000 लीटर स्पिरिट को जब्त किया है. साथ ही एक चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गोविंदपुर में बने चेकपोस्ट पर गुप्त सूचना के आलोक में बोलेरो पिकअप संख्या बीआर31जीए 1060 पर 20 लीटर की क्षमता वाले 150 प्लास्टिक की बाल्टी में रहे कुल 3000 लीटर स्पिरिट को जब्त किया गया. तस्कर की पहचान सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी ललन प्रसाद राय के 27 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसे बोकारो टोल प्लाजा के पास 5-6 लड़कों द्वारा पिकअप उपलब्ध कराया गया था, जिसमें से एक लड़का अमित साथ में बैठ कर अबनैया पहाड़ आया था. अबनैया पहाड़ में उत्पाद टीम को देख अमित चालक से मोबाइल एवं गाड़ी की चाबी छीन कर जंगल की ओर भाग गया. टीम ने पीछा किया, परंतु वह पकड़ में नहीं आ सका. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त स्पिरिट को लेकर गिरफ्तार चालक, अज्ञात वाहन स्वामी, अमित तथा उसके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद स्पिरिट से हजारों लीटर शराब का निर्माण संभव था. मौके पर उत्पाद एएसआइ सुनील कुमार यादव एवं सुबोध कुमार ठाकुर के अलावे उत्पाद बल च सैप जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel