22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

310 लीटर शराब और बाइक जब्त, धंधेबाज फरार

Nawada news. प्रखंड के परना डाबर पुलिस ने थाना क्षेत्र के खटांगी गांव में सघन छापेमारी कर 310 लीटर शराब के साथ एक बाइक जब्त की है. हालांकि, इस दौरान धंधेबाज घने जंगल झाड़ी का लाभ लेते हुए फरार होने में सफल रहा.

कैप्शन – परनाडाबर थाना परिसर में जब्त शराब और बाइक के साथ पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, सिरदला प्रखंड के परना डाबर पुलिस ने थाना क्षेत्र के खटांगी गांव में सघन छापेमारी कर 310 लीटर शराब के साथ एक बाइक जब्त की है. हालांकि, इस दौरान धंधेबाज घने जंगल झाड़ी का लाभ लेते हुए फरार होने में सफल रहा. परनाडाबर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के जंगल से बड़े पैमाने पर शराब की खेप आने वाली है, जो थाना क्षेत्र के खटांगी होते हुए गया रजौली मार्ग एसएच 70 पार कर मेसकौर की ओर जायेगी. सूचना आकलन के बाद विशेष टीम गठित कर खटांगी गांव के समीप घेराबंदी की गयी. पुलिस टीम को देख धंधेबाज शराब लदी बाइक को छोड़ घने जंगल और झाड़ी का फायदा उठा कर फरार हो गया. इसके बाद बाइक और शराब को जब्त कर लिया गया. विधिपूर्वक जब्ती बना कर थाना पहुंच बिहार मध निषेध अधिनियम व संशोधन के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज की पहचान को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel