967 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले में होमगार्ड की बहाली के लिए फिजिकल जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में कुल 1400 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड निर्गत किया गया था, जिनमें से 967 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. आयोजित 1600 मीटर की दौड़ में 540 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. इन सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना की माप की गयी, जिसमें 49 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर सके और असफल घोषित किये गये. इस प्रकार कुल 491 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में भाग लिया. तत्पश्चात, इनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया, जिसमें 28 अभ्यर्थी अनफिट पाये गये तथा 463 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है