प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
नवादा कार्यालय.
पुरानी कहावत है कि चोर न पहचाने बिहन का धान को चरितार्थ किया है जिले के साइबर अपराधियों ने. कौड़ी-कौड़ी बटोर कर जमा एक बुजुर्ग के खजाने पर साइबर अपराधियों की नजर पड़ गयी और केवाइसी का झांसा कर बुजुर्ग के खाते पर हाथ साफ कर दिया. ठगी के शिकार नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी चंदन कुमार ने लिखित तहरीर सौंपते हुए नगर थाना की पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित चंदन कुमार के अनुसार उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और कहा गया कि केवाईसी कराना है. इसके बाद मोबाइल में एक एप लोड कराया. एप लोड होते ही खाते से 47 हजार 266 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. साथ ही पूरा मोबाइल भी हैक कर लिया गया. इसके बाद पीड़ित नगर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी. इसके आलोक में नगर थाना की पुलिस कांड दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है