नवादा कार्यालय.
मई में सदर अस्पताल में कुल 55 यूनिट ब्लड लोगों ने दान किया. वहीं, 56 यूनिट ब्लड मरीजों को सदर अस्पताल की ओर से मुहैया कराया गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में वर्तमान समय में कुल 16 यूनिट ब्लड उपलब्ध है. सदर अस्पताल के ब्लड विभाग ने बताया कि बीते महीने ए पॉजिटिव 12 यूनिट, ए नेगेटिव 00, बी पॉजिटिव 10 यूनिट, बी नेगेटिव एक यूनिट, एबी पॉजिटिव 6 यूनिट, एबी नेगेटिव एक यूनिट, ओ पॉजिटिव 26 यूनिट और ओ नेगेटिव 00 यूनिट लोगों ने दान किया. ब्लड विभाग का कहना है कि रक्तदाताओं की संख्या में कमी आयी है वहीं, दूसरी ओर रक्त लेने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है