डीइओ व जिला कल्याण पदाधिकारी ने दिया प्रमाणपत्र
स्कूलों में बेहतरीन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर योगदान देने को लेकर किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि,
मेसकौर.
अपने-अपने स्कूल में बेहतर योगदान देने वाले मेसकौर प्रखंड के 70 विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन ने सम्मानित किया. इनोवेटिव ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पाठशाला के जरिये सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने वाले 70 शिक्षकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. डीइओ दिनेश कुमार चौधरी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन ने मेसकौर प्रखंड के लाटो यादव इंटर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह किया. डीइओ दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा में परिवर्तन के लिए चलाये जा रहे देशव्यापी महाअभियान में बच्चों का शैक्षणिक स्तर बढ़ाने, रुचि पैदा करने और कुछ सालों से मंद पड़ी शिक्षण व्यवस्था में तेजी लाने में मेसकौर प्रखंड के अधिकारियों व शिक्षकों का योगदान काफी सराहनीय रहा है. बीइओ संजय जायसवाल के इस अभियान में प्रखंड के 70 शिक्षकों ने अपनी सहभागिता का बेहतर तरीके से निर्वहन किया.मध्य विद्यालय शिवगंज के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिन्हा, लाटो यादव इंटर विद्यालय के प्रिंसिपल संपूर्णनानंद, ब्रजेश कुमार, मध्य विद्यालय तेतरिया के प्रधानाध्यापक विजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय नोनी के हेडमास्टर प्रेम कुमार, प्राथमिक विद्यालय टेकपुर के एचएम अरुण कुमार को अधिकारी ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन एफएलएन किट, निपुण भारत के सहायता से पठन-पाठन से बच्चों को पढ़ाई कराने में काफी सहूलियत होती है. बच्चे भी अच्छी तरह समझते हैं. आज भी यह पाठशाला संचालित है. प्रतिदिन लगभग डेढ़ घंंटे बच्चों को ऑनलाइन पठन-पाठन कराया जाता है.जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रियरंजन ने कहा कि 70 शिक्षकों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों और अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पुरस्कार समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय जायसवाल ने कहा कि इन शिक्षकों के योगदान देश के भविष्य को आकार देने में अहम है. उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के नेतृत्व में विभाग में एक नयी पहल की शुरुआत की गयी है.
टीचर ऑफ द मंथ से सम्मानितइस पहल के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ (महीने का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक) के सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि विभाग की यह बेहतरीन पहल है. बुधवार को विभाग ने मेसकौर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के 70 शिक्षकों को अवार्ड दिया है. लाटो यादव इंटर विद्यालय के सिंटू कुमार, बारत इंटर विद्यालय के विकास कुमार, कटघरा इंटर विद्यालय के अरविंद कुमार सभी कंप्यूटर शिक्षक, शिक्षक एनपीएस सिरसा पहाड़ी के जितेंद्र कुमार, एनपीएस मुरहेताचक के सर्वेश कुमार गौतम, अकाउंटेंट उमेश प्रसाद, ऑपरेटर बिनोद कुमार, ताजउद्दीन समेत सभी शिक्षकों को बीइओ संजय जायसवाल ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है