साइबर थाना में दिया आवेदन नवादा कार्यालय. जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र स्थित देवरा गांव निवासी विक्की कुमार को साइबर अपराधियों ने झांसा देकर 80 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ठगी का शिकार युवक विक्की कुमार ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर ठगी गयी राशि वापसी की गुहार लगायी है. पीड़ित युवक ने बताया कि उसे एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया और बताया कि आपके खाते से 10 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. पैसे वापस पाने के लिए एक ओटीपी गया है. ओटीपी बता दीजिएगा, तो कटी राशि वापस मिल जायेगी. साथ ही साइबर अपराधियों ने यह भी बताया कि ओटीपी नहीं भी बताइयेगा, तो भी काम हो जायेगा. इसके बाद पीड़ित युवक ने अपना बैलेंस चेक किया, तो मालूम हुआ कि कई किस्तों में 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. पीड़ित युवक के मुताबिक उसने न तो ओटीपी शेयर किया और ना ही कोई लिंक क्लिक किया. बावजूद 80 हजार रुपये की अवैध निकासी से परेशान युवक ने टॉल फ्री नंबर 1930 को डायल कर शिकायत दर्ज करायी. साथ ही नवादा शहर स्थित साइबर थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर राशि वापसी की गुहार भी लगायी है. इसके आलोक में साइबर थाना की पुलिस पीड़ित युवक के आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है