नवादा कार्यालय.
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेया गांव निवासी एक महिला ने नगर थाने में एटीएम से रुपये निकासी कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी अनुसार पीड़िता नवादा समाहरणालय के समीप पीएनबी का एटीएम बूथ पर ग्रीन पिन बनवाने और पैसा निकासी के लिए पहुंची थीं. एक युवक पीड़िता को ग्रीन पिन बनवाने में सहयोग किया. साथ ही पिन जेनरेट हो जाने के बाद पीड़िता युवक के सामने ही पांच सौ रुपये की निकासी भी की. पिन जेनरेट और निकासी के बाद महिला एटीएम बूथ से निकल कर वापस लौट गयी. इसी बीच पीड़िता के खाते से लिंक्ड मोबाइल पर एक मैसेज आया. इसमे बताया गया की पीड़िता के खाते से 84 हजार रुपये की निकासी की गयी है, जो पूरी तरह से अवैध थी. इसके बाद पीड़ित महिला पूनम कुमारी नगर थाना पहुंच कर आवेदन देते हुए अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. वहीं, पीड़िता से प्राप्त आवेदन पत्र के आलोक में नगर थाने की पुलिस कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है