22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू ने निकाली मतदाता जागरूकता साइकिल रैली

हमारे बूथ लेवल एजेंट मतदाताओं से मिलकर सहायता प्रदान करेंगे

हमारे बूथ लेवल एजेंट मतदाताओं से मिलकर सहायता प्रदान करेंगे

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जदयू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली. रैली में जिलाध्यक्ष ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का संकल्प है कि सत्यापन हम करेंगे, लोकतंत्र को मजबूत बनायेंगे. वोट हमारा अधिकार है, सत्यापन ही उपचार है. सही नाम कटे नहीं, फर्जी नाम जूटे नहीं. चलो सत्यापन करते हैं, लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं. जिलेभर की सभी पंचायतों, प्रखंडों एवं शहरों में साइकिल रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से बताया गया कि लोकतंत्र को मजबूत करने में निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक 20 वर्ष पर विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाता है. मतपत्र में मौजूद गड़बड़ियाें को ठीक किया जाता है. मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर के द्वारा दो फॉर्म घर-घर जाकर दिये जा रहे हैं. फाॅर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर व एक फोटो चिपका कर फॉर्म बूथ लेवल ऑफिसर को जमा कर देना है. पार्टी के द्वारा सभी बूथों पर बूथ लेवल एजेंट बनाया गया है. हमारे बूथ लेवल एजेंट आप मतदाताओं से मिलकर सहायता प्रदान करेंगे. अक्तूबर व नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इसीलिए, निर्वाचन आयोग इस कार्य को बिहार से शुरू किया है. जदयू का संकल्प है कि एक-एक मतदाता का नाम मत पत्र से जुड़ेगा. हर घर तक हमारे कार्यकर्ता जायेंगे और आपका नाम जुड़वाने में मदद करेंगे. साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए पुरानी कचहरी रोड से होते भगत सिंह चौक प्रजातंत्र चौक होते हुए शहरी व ग्रामीण मतदाताओं से अपील की गयी कि बढ़-चढ़कर अपना नाम जुड़वाने में लग जाएं. मतदान के समय शत प्रतिशत मतदाता मतदान कर नयी सरकार के गठन करने में महती भूमिका निभांए. इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और हमारा देश भी मजबूत होगा.

रैली में ये रहे शामिल

साइकिल रैली में जिला संगठन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष सह पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष संजय साव, वरिष्ठ नेता मनोहर पासवान, राजीव रंजन, प्रो प्रमिला प्रजापति, इंद्रदेव प्रसाद, डॉ इंद्रजीत वैद्य, अनिल कुमार मंडल, डॉ रियाज खान, विनोद चौधरी, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष प्रिंस प्रभात डांगी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संदीप कुमार चुन्नू, छात्र जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, युवा नेता अंकित राय, जिला महासचिव नरेंद्र कुमार यादव, किशोरी सिंह, उत्तम साव, विक्की कुमार, विवेक कुमार समेत सैकड़ों साथियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel