वारिसलीगंज.
थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी प्रकाश मांझी की पत्नी बिमली देवी ने गाली-गलौज व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने को दिये आवेदन में बताया गया है कि दो दिन पहले शुक्रवार को गांव के ही अरुण रविदास के पुत्र उमेश रविदास व महेश रविदास, स्वर्गीय बंगाली रविदास के पुत्र अरुण रविदास घर में घुसकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. मना करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी. यह देख पति प्रकाश मांझी और पुत्री सीमा कुमारी छुड़ाने आयी, तो उन दोनों की भी पिटाई कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है