फोटो-26 नवादा 100-धू-धूकर जलती स्कूटी. प्रतिनिधि, अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी कोठी क्षेत्र में शनिवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षणों में पूरी स्कूटी जलकर राख हो गयी. गनीमत रही कि हादसे में चालक सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर प्रखंड के दानियार गांव निवासी अधिवक्ता महेंद्र चौधरी नवादा व्यवहार न्यायालय से अपने न्यायिक कार्यों के पश्चात घर लौट रहे थे. इस दौरान पचरुखी कोठी के समीप स्कूटी से धुंआ उठता दिखाई दिया. देखते ही देखते आग की लपटों ने वाहन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी. घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या ईंधन रिसाव के कारण यह हादसा हुआ होगा. इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर चलते वाहनों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है