नवादा कार्यालय.
रोह प्रखंड की कुंज पंचायत के आंबेडकर नगर में युवा कांग्रेस ने नारी न्याय को लेकर लगाया चौपाल का आयोजन किया. लोकसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने इसकी अध्यक्षता की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभाकर झा ने कहा कि ”माई-बहिन मान योजना” सिर्फ कांग्रेस की गारंटी नहीं और सिर्फ योजना नहीं नारी न्याय का पहला कदम है. महिलाओं को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि आपकी उम्मीदें, संघर्ष और सपने ही कांग्रेस की ताकत है. माई-बहिन मान योजना से बिहार की हर बहन को हर महीने सरकार बनने पर 2500 की मदद दी जायेगी़ इससे बहने सम्मान से जी सके और स्वाभिमान के साथ बढ़ सके. युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि भाजपा और जदयू की डबल इंजन सरकार ने बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया. कांग्रेस की सरकार ने मनरेगा दिया, जिससे करोड़ों गरीबों को रोजगार दिया. सेवा दल जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पप्पू ने कहा डबल इंजन की सरकार में नल-जल योजना चलायी, तो गयी लेकिन नल में जल आता नहीं. पूर्व मुखिया महेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी मन की बात तो करते हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रही दरिंदगी पर मौन धारण कर लेते हैं. चौपाल कार्यक्रम में मुंद्रिका विश्वकर्मा, विजय कुमार, संतोष कुमार, गया यादव, गणेश मांझी, सच्चिदानंद सिंह, कुंदन कुमार, मनोज पासवान, गणेश रविदास, पुषा देवी, मंजू देवी, फूलमती कुमारी, सुनैना देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है