26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसुआ में कांवरियों के लिए लगाया गया एक माह का शिविर

Nawada news. श्रावण माह में हिसुआ से होकर गुजरने वाले कावंरियों की सेवा सुविधा के लिए हिसुआ अस्पताल रोड में शिविर लगाया गया.

दीप जलाकर हुई शुरुआत, नौ कन्याओं ने किया उद्घाटन फोटो कैप्शन- हिसुआ में शिविर के उद्घाटन के मौके पर कन्याएं. प्रतिनिधि, हिसुआ श्रावण माह में हिसुआ से होकर गुजरने वाले कावंरियों की सेवा सुविधा के लिए हिसुआ अस्पताल रोड में शिविर लगाया गया. शिविर में हिसुआ-नवादा, राजगीर पथ से होकर गुजरने वाले कांवरियों को सभी तरह की बुनियादी सुविधा मिलेगी. उन्हें रहने से लेकर खाने-पीने आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी है. हिसुआ वासियों की ओर से शिविर लगाया गया है. गुरुवार को देर शाम हिसुआ बीडीओ देवानंद कुमार सिंह और इओ अतीश रंजन ने दीप जलाकर शिविर की शुरूआत की जबकि उद्घाटन नौ कन्याओं ने किया. कन्याओं ने देवी-देवताओं की झांकी भी प्रस्तुत की. बीडीओ और इओ ने सेवा भावना से किये गये पुनीत कार्य की सराहना की और हिसुआ के लोगों को धन्यवाद दिया. दोनों अधिकारियों ने यथासंभव सहयोग का वचन दिया. श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को भी दूर करने में सहयोग की बात कही. आयोजन समिति और बजरंग व विश्व हिन्दू परिषद के अधिकारी मनीष राठौर ने बताया कि दूर-दूर से आने-जाने वाले कावंरियों की परेशानी देखकर मन में सेवा का भाव जगता था. किसी न किसी रूप में इनकी सेवा करने का सौभाग्य मिला है. हमने निश्चय किया और लोगों से शेयर किया तो सहयोग के लिए हाथ बढ़े. आज शिविर लगाकर हम धन्य हो रहें हैं. शिविर में कांवरियों को ठहने, सोने, शौचालय, भोजन, पेयजल की पूरी निशुल्क सुविधा है. उन्होंने कहा कि इस पथ से होकर कई प्रदेश के कांवरिया गुजरते हैं और हिसुआ नवादा पथ होकर देवघर जाते हैं. लौटते समय भी राजगीर, बोधगया, नालंदा आदि धर्मस्थलों का दर्शन करते हैं. पथ से काफी संख्या में कांवरिया गुजरते हैं. उनकी सेवा, सुविधा के लिए पहल है. आयोजन में मनीष राठौर, जितेंद्र अर्यन, ओंकार शर्मा, अशोक चौधरी, देवेंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र प्रसून, रौशन कुमार आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel