प्रतिनिधिि, हिसुआ हिसुआ में दूसरा बाइपास बनने की राशि के आवंटन और घोषणा के बाद पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों सहित लोगों में श्रेय लेने की होड़ चल रही है. सांसद, विधायक सहित सभी प्रतिनिधि और जननेता अपना-अपना श्रेय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मीडिया में उनके दावों की बातें सामने आ रही है. इस पर विधायक नीतू कुमारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि हिसुआ में विकास के कामों का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है. लोग झूठा भ्रम फैलाकर वाह-वाही लेना चाहते हैं. ऐसे में जनता को सावधान रहने की जरूरत है. जनता खुद तय करे कि पहल किससे माध्यम से हुई. विधानसभा में मैंने बाइपास की बात उठायी और हिसुआ को मुक्ति से जाम के लिए इसे सबसे कारगर कदम बताया. विधानसभा में मुद्दा को पुरजोर तरीके से रखने का साक्ष्य भी जनता के सामने है. लेकिन, आज लोग अपना राग अलाप रहें हैं और भ्रम का ढोल पीट रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. 2.9 किलोमीटर का बाइपास बनाने का काम होगा, जिसके लिए कुल 35 करोड़, 19 लाख, 35 हजार 500 रुपये आवंटित हुए हैं. बाइपास बनने से हिसुआ को जाम से मुक्ति और आम लोगों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है