22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी में एसी रहित छह बेडों का बना वार्ड

नवादा न्यूज : गोविंदपुर में 41 डिग्री तपमान, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी सतर्कता

नवादा न्यूज : गोविंदपुर में 41 डिग्री तपमान, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी सतर्कता

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

बिहार में लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप को देख स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है. गोविंदपुर प्रखंड में लू के प्रकोप को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. सोमवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में विशेष व्यवस्था की गयी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ निशिकांत ने बताया कि गर्मी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में छह बेडों का एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है. इस कमरे को वातानुकूलित बनाया गया है. इसमें एसी भी लगाया गया है, ताकि हीटवेव से प्रभावित लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके. इस वार्ड में मरीजों का उचित इलाज के लिए सभी प्रकार की आवश्यक दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, सभी डॉक्टर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. लू लगे मरीजों का सिमटम के हिसाब से इलाज किया जायेगा. डॉ. निशिकांत ने बताया कि लू से बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने सलाह दी कि अनावश्यक रूप से दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलें. हल्के और सूती कपड़े पहनें और पानी का सेवन अधिक करें. बिहार के अन्य हिस्सों की तरह नवादा जिले भी इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की यह पहल न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए राहत भरी खबर भी है. प्रशासन की ओर से भी लू से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है. बढ़ते तापमान को देख आने वाले दिनों में स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. ऐसे में यह व्यवस्था गोविंदपुर व आसपास के लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel