नवादा कार्यालय.
तटवासी समाज न्यास परिषद में बच्चों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा ) एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. इसमें बच्चों के अधिकारों व उनके लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं की जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा व प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार धीरेंद्र कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल रूपम कुमारी ने कहा कि बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार न केवल उनके मानसिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी भी है. संविधान ने बच्चों को विशिष्ट अधिकार प्रदान किया हैं. जिनकी सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा समय-समय पर बच्चों से जुड़े विषयों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, ताकि समाज में बाल-अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़े. कार्यक्रम में तटवासी समाज न्यास परिषद के अध्यक्ष व बड़ी संख्या में बच्चे, पारा विधिक स्वयंसेवक तपेश्वर सिंह व लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम नवादा से जुड़े लोग शामिल रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक सुरक्षित, सहयोगी और संवेदनशील वातावरण प्रदान करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है