26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीड बॉल अभियान : पर्यावरण से प्रेम की अनोखी पहल

गोविंदपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दर्शन के विद्यार्थियों ने किया कार्यक्रम

गोविंदपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दर्शन के विद्यार्थियों ने किया कार्यक्रम

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय दर्शन गोविन्दपुर में सुरक्षित शनिवार यानी बैगलेस डे के अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में एक अनूठी व सराहनीय गतिविधि का आयोजन हुआ. विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में इको क्लब के बच्चों ने कच्ची मिट्टी में बीज डालकर “सीड बॉल” तैयार किया. सीड बॉल्स को अच्छी तरह सुखाकर उन्हें नदियों, तालाबों, पोखरों और बंजर भूमि जैसे क्षेत्रों में बच्चों द्वारा फेंका गया, जहां वृक्षों की कमी है. इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य था प्राकृतिक रूप से हरियाली को बढ़ावा देना और मिट्टी के अपरदन को रोकना. अभियान की प्रेरणा के बारे में अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों के अंदर पर्यावरण के प्रति चेतना और जिम्मेदारी की भावना जगाना हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है. यही बच्चे आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. पर्यावरण से प्रेम, समझ और जुड़ाव अगर आज से ही हो गया, तो कल का भारत और सुंदर और सुरक्षित होगा. उन्होंने बताया कि सीधे-सीधे पौधों को रोपना कठिन कार्य है. क्योंकि, हर जगह पहुंचना संभव नहीं, परंतु सीड बॉल के माध्यम से बीजों को दूर-दूर तक फेंका जा सकता है. नदी-तालाब के किनारे इनका गिराया जाना न केवल पेड़-पौधे उगाने में मदद करेगा, बल्कि मिट्टी के कटाव को भी रोकने में सहायक बनेगा. इस गतिविधि से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि समाज भी प्रदूषण, तापमान वृद्धि, जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से लड़ने में योगदान देगा. समय पर वर्षा, स्वच्छ हवा, हरियाली और छांव ये सभी इस छोटे से प्रयास का बड़ा परिणाम बन सकते हैं. शिक्षक पांडेय की इस पहल से निश्चित रूप से अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा मिलेगी और यह हरियाली की मुहिम एक जनांदोलन बन सकती है. बच्चों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी केवल बड़ों की नहीं, बल्कि हर पीढ़ी की है. एक शिक्षक, एक सोच, एक बीज बदल सकता है पर्यावरण का पूरा संदेश.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel