रामपुर गांव की घटना, परिजनों में मचा कोहराम
सीओ ने चार लाख रुपये सहायता राशि देने का दिया आश्वासनप्रतिनिधि, गोविंदपुर.
थाली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ, जब पीड़ित खेत की ओर गये थे और मौसम अचानक बिगड़ गया. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. यह घटना उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर के निकट संध्या लगभग 4:30 बजे के आसपास की है. मृतक की पहचान बकसोती पंचायत के रामपुर निवासी स्वर्गीय जानकी यादव के पुत्र पेरू यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृत अवस्था में पड़े पेरू यादव के शव को घर तक लेकर पहुंचे. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाली थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव व एएसआइ गुड्डू कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. घटना को लेकर अंचल अधिकारी संजीव कुमार ने जानकारी दी कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, एफआइआर की प्रति तथा मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करने के बाद मृतक के आश्रित को आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपये की सहायता राशि जायेगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि आवश्यक प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण करायी जायेगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है और दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त की है. गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इसी क्रम में संध्या के समय मेघ गर्जन के बाद दुखद घटना घटित हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है