हिसुआ की घटना, घर में मातम
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
बुधवार को हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी चक पर गांव में ढाढ़र नदी में डूबने से उपेंद्र चौधरी के 20 साल के बेटे सुजीत कुमार की मौत हो गयी. सुजीत हिसुआ नगर पर्षद के डीह पर वार्ड-25 का निवासी है. वह कई दिनों से मौसी के घर तुंगी चक गया हुआ था. सुजीत सुबह नदी में नहाने गया था. परिजन और लोगों ने बताया कि नदी में पानी कम था, लेकिन बालू की अधिक खुदाई की वजह से कई जगहों पर बड़े और गहरे गड्ढे बन गये थे. नहाने के दरम्यान सुजीत गड्ढे में फंस गया. डूबने के दरम्यान आस-पास के लोग दौड़े और उसे बचाने की कोशिश की. कई लोगों ने मिलकर उसे निकाला, उस समय उसकी सांसें चल रही थीं. अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हिसुआ उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी, वार्ड की पार्षद मुन्नी देवी जरूरी औपचारिकता पूरी कराने और सहयोग में लगे हुए थे. एसआइ ब्रजेंद्र कुमार ने पंचनामा तैयार किया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जरूरी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. मां व मौसी सहित परिवार की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है