बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आया युवक
प्रतिनिधि,
पकरीबरावां.
थाना क्षेत्र के धेवधा गांव में बुधवार की शाम करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उमेश सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना शाम करीब छह बजे की है़ प्रवीण गांव के पूरब स्थित शिव मंदिर के पास विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया़ वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए नवादा रेफर कर दिया गया. लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है