जमीन विवाद में हुए मारपीट में घायल की हो गयी थी मौत
प्रतिनिधि, मेसकौर
जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में बीच-बचाव करने आये एक अधेड़ की मौत के मामले में साढ़े तीन माह से फरार चल रहे आरोपित महिला को मेसकौर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को गयाजी जिले के टांकुपा थाना क्षेत्र के गजाधरपुर से गिरफ्तार किया. मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि 27 मार्च को थाना क्षेत्र के पवई गांव के सरयू चौधरी के पुत्र छोटू चौधरी ने मेसकौर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. जिसमें बताया था कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट में घायल सरयू चौधरी की मौत इलाज के दौरान नवादा सदर अस्पताल में हो गयी थी. आवेदन में एक महिला सहित सात लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए मेसकौर पुलिस ने थाना कांड संख्या 54/25 दिनांक 28 मार्च 2025 दर्ज कर जांच शुरू की. जिसमें एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. वहीं सूचना मिली कि प्राथमिक अभियुक्त चंद्रदेव चौधरी की पत्नी सुशील देवी गयाजी जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव में छुपी है, जहां से मेसकौर पुलिस ने टनकुप्पा पुलिस के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसे व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है