अकबरपुर.
रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन-20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव अड्डा के पास सोमवार की सुबह बस और हाइवा की सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस के उपचालक की मौत हो गयी. वहीं, बस पर सवार सात यात्री घायल हो गये. मृत व्यक्ति की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के ब्रहमस्थान निवासी बस के उपचालक विकेश कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर से पटना जा रही हवा हवाई बस और नेमदारगंज की ओर से आ रहे हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गयी. ट्रक चालक बरेव अड्डा के पास चौराहा रहने कारण हाइवा सीधा सड़क पार लगा दिया, तभी फतेहपुर की ओर से तेज गति से आ रही बस में टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस के उपचालक विकेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य व्यक्ति बस के गेट नीचे फंस गया. जिसे स्थानीय पूर्व मुखिया संतोष कुमार सिंह, पूर्व सरपंच मक्कू पांडे व पुलिस प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं, बस सवार सात लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया. लोगों ने बताया कि यह चौमुहाना रोड है. जहां बक्सोती से आने वाली गाड़ियां सीधे रोड क्रॉस करती हैं. रजौली से नवादा जाने वाले वाहनों के लिए यह जगह खतरनाक है. यहां वाहन चालकों के संतुलन खोने की संभावना रहती है. ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क कट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है