21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलक देकर घर लौट रहे दो भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

एक भाई घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

नवादा कार्यालय.कादिरगंज के पास सोमवार की सुबह तिलक समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया. इससे एक भाई की मौत हो गयी. वहीं, एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद खुशियां गम में बदल गयी. मृत युवक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव निवासी 36 वर्षीय राजेश चौधरी के रूप में की गयी. उनके छोटे भाई गणेश चौधरी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों भाई रोह प्रखंड के बंसीचक गांव से तिलक समारोह में शामिल होकर तड़के सुबह अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान हादसा हुआ. चालक फरार : घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक की तलाश जारी कर दी. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी हैं. वहीं, दूसरे युवक को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल भेजा गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया गया हैं. मौके से ट्रक को जब्त कर ली गयी हैं जबकि, चालक फरार हो गया हैं, जिसकी तलाश की जा रही हैं. गांव में छाया मातम राजेश चौधरी की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है. तिलक समारोह से लौटते के बाद ऐसी घटना होगी, ऐसा किसी ने सोचा तक नहीं था. परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. गांव में मातम का माहौल है और घटना से हर कोई स्तब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel