23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की हत्या का आरोप, पत्नी घर छोड़कर फरार

ओलिपुर गांव के एक घर में युवक का मिला शव

ओलिपुर गांव के एक घर में युवक का मिला शव

मृतक के माता-पिता ने बहु पर हत्या कर घर से फरार होने का लगाया आरोपफोटो

कैप्शन- – रोते बिलखते स्वजन एवं पूछताछ करती पुलिसप्रतिनिधि, नरहट स्थानीय थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में एक घर से एक युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान ओलिपुर निवासी राजो महतो के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक के पिता राजो महतो ने बताया कि हम पुराना घर में रहते हैं. सूचना मिलने पर पहुंचे हैं. जब यहां पहुंचे, तो मेरा बेटा मृत पड़ा हुआ था. घर में बहु और बच्चे कोई नहीं था. पिता ने बताया कि हमारे बेटे से बहु बराबर झगड़ा-लड़ाई करते रहती थी. एक दिन पहले मायके से आयी थी. पिता ने शंका जताया है कि बहु हमारे बेटे को जान से मार कर फरार हो गयी है. मृतक के दो बच्चे हैं एक छह साल का लड़का और एक तीन साल की लड़की है. सूचना के बाद दलबल के साथ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने मृतक की पत्नी प्रीति देवी से फोन पर बात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी का कहना है कि मोटर पंप सेट करने के दौरान बिजली तार जोड़ने में करेंट लगने से मौत हुई होगी. थानाध्यक्ष ने पत्नी को तुरंत घटनास्थल पर आने को बोला.

ग्रामीण भी पत्नी पर दिखे नाराज

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी हमेशा पति के साथ मारपीट करते रहता था. बताया जाता है कि घटना के एक दिन पहले पत्नी मायके से आयी थी. मृतक के नाक व मुंह से खून निकला हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि पीट-पीट कर हत्या की गयी है. मृतक का घर गांव के साइड में है. इस घर में सिर्फ पति-पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और गांव में ही मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन गुजार रहा था. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के घर में गांव के एक युवक करीब साढ़े तीन बजे दिन में पानी पीने के लिए गया, तो शव देखकर अवाक रह गया और गांव में हल्ला किया. घर में उस समय पत्नी बच्चे कोई नहीं था. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.

क्या कहते हैं थानेदार

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि पत्नी को बुलाया गया है. पत्नी से पूछताछ एवं एफएसएल टीम की ओर से जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का खुलासा होगा. इस मामले की गहन तरीके से जांच की जा रही है. दोषी कोई भी हो, वह बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel