सफलतापूर्वक संपन्न हुई 47वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल जूनियर बालिका चैंपियनशिप 2025 24 राज्यों की टीमों से पांच दिनों तक गुलजार रहा खेल नगरी बना मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर का मैदान फोटो-आकर्षक तरीके से लाइटों से सजा खेल परिसर. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय 47वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल जूनियर बालिका चैंपियनशिप 2025 के दौरान पांच दिनों तक खेल भावना का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था. मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर का मैदान, खेल नगरी के रूप में पुरे देश को समाहित किये हुए था. देश भर के 24 राज्यों के खिलाड़ियों के विविध संस्कृति के बावजूद उनके जज्बे व खेल भावना नेशन फस्ट की फिलिंग देती दिखी. असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की टीम के खिलाड़ियों ने अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन करके स्थानीय दर्शकों को खूब रोमांचित किया. पहले दिन से लेकर समापन मैच तक राष्ट्रीय रेफरी के नेतृत्व में सभी मैच कराये गये. खेल भावना से खेलते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों व अन्य ऑफिशियल टीम ने आयोजन की खूब सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है