प्रतिनिधि, रजौली
जिले के वारिसलीगंज और हिसुआ नगर परिषदों के शिक्षकों के लिए आवास भत्ते में बढ़ोतरी के बाद रजौली नगर पंचायत के तहत आने वाले और आठ किलोमीटर की परिधि में स्थित विद्यालयों के शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त है. शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर रोष प्रकट किया है और आंदोलन की चेतावनी दी है. जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 2052, दिनांक 2 जुलाई 2025 के निर्देश के बाद वारिसलीगंज और हिसुआ नगर परिषद के आठ किलोमीटर परिधि में पड़ने वाले शिक्षकों को आवास भत्ते में वृद्धि के निर्देश दिया गया था. रजौली के शिक्षकों ने भी समान लाभ की मांग की थी. शिक्षकों के बढ़ते रोष और शिक्षक प्रतिनिधियों की मांग पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रजौली ने पुनः पत्रांक 470 दिनांक 12 जुलाई 2025 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रजौली के शिक्षकों को भी इस लाभ से आच्छादित करने के लिए पत्र निर्गत किया है.बावजूद इसके रजौली के शिक्षक और शिक्षक प्रतिनिधि इस मामले को लेकर अब भी गुस्से में हैं. शिक्षक नेता से मिली जानकारी के अनुसार रजौली नगर पंचायत के अधीन और 8 किलोमीटर परिधि में पड़ने वाले विद्यालयों के शिक्षक अब आंदोलन का रुख कर सकते हैं. शिक्षक नेता अजित कुमार ने इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता से आठ किलोमीटर परिधि के विद्यालयों की दूरी प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पत्राचार का आग्रह किया है. वहीं शिक्षक प्रतिनिधि चंदन कुमार, कुणाल सिंह, रितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, जयराम दर्पण सहित अन्य ने भी इस मामले पर अपना रोष व्यक्त किया है. उन्होंने रजौली 20 सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा को भी अपनी समस्या से अवगत कराया है और उनसे यथाशीघ्र रजौली नगर पंचायत के 8 किलोमीटर परिधि में पड़ने वाले शिक्षकों को भी वारिसलीगंज और हिसुआ की भांति लाभ दिलाकर न्याय दिलाने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है