24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम से तुंगी बाजार के लोगों ने वाहन स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की लगायी गुहार

NAWADA NEWS.हिसुआ की तुंगी पंचायत मुख्यालय स्थित तुंगी बाजार वाहन स्टैंड में सरकारी भूमि पर दुकान निर्माण करने के खिलाफ बाजारवासियों ने जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है.

प्रतिनिधि, हिसुआ

हिसुआ की तुंगी पंचायत मुख्यालय स्थित तुंगी बाजार वाहन स्टैंड में सरकारी भूमि पर दुकान निर्माण करने के खिलाफ बाजारवासियों ने जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है. आवेदन की प्रतिलिपि पीडब्ल्यूडी विभाग, नवादा, सीओ और थानाध्यक्ष को दी गयी है. बाजारवासियों ने बताया कि तुंगी वाहन स्टैंड, जहां गया, नवादा और राजगीर की ओर जाने वाली बसों का ठहराव होता है. उस स्थल पर कुछ लोग अवैध रूप से दुकान बनाकर स्थल पर कब्जा कर रहे हैं. विरोध के बाद भी वह नहीं मान रहे. तुंगी चक जाने वाले रास्ते के मुहाने को ही अवरूद्ध कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित होगा. सूचना पर पुलिस भी स्थल पर पहुंची और काम को बंद करा दिया. लेकिन, पुलिस के जाने के बाद उसने फिर से काम शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि तीन बार पुलिस के जाने के बाद भी काम को शुरू कर देता है. जिसका लोग विरोध कर रहे हैं. बाजारवासी और ग्रामीणों ने डीएम से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण के बाद आवागमन प्रभावित होगा. आवेदन देने वालों में वार्ड सदस्य गोपाल प्रसाद, मोहम्मद अख्तर, पंचायत समिति संजना कुमारी, मुखिया गीता देवी, विद्यालय के शिक्षक, रसोईया सहित लगभग सौ लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel