22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोना में आसा का कार्यकर्ता सम्मेलन

नवादा न्यूज : बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट : आरसीपी सिंह

नवादा न्यूज : बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट : आरसीपी सिंह

विधानसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी

हिसुआ.

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को हिसुआ के दोना गांव में आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय) अर्थात आसा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरयू प्रसाद कुशवाहा और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार घोष ने किया. मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) थे. आरसीपी सिंह ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित हो का संदेश दिया था. वर्तमान में बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. उन्होंने उनकी सरकार बनने पर बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुधारने और बेटियों के लिए एमए तक मुफ्त शिक्षा और कोचिंग देने की बातें कहीं. युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक उन्हें एकमुश्त आर्थिक सहायता, नारी शक्ति सम्मान योजना, किसानों को केंद्र सरकार से अधिक सम्मान निधि और पेंशन योजना दिये जाने की बातें कहीं. बिहार को स्वर्ण और रेयर अर्थ के संसाधनों से संपन्न बनाने की बातें कहीं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. प्रवीण चंद्रवंशी ने कहा कि आरसीपी सिंह के नेतृत्व में बिहार में सुशासन आया. 2010 में पार्टी की कमान संभालते हुए जिले से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को खड़ा किया और एक मजबूत पार्टी का निर्माण किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अवैध कब्जे में आ गये हैं और जब हमारे नेता साथ थे, तब बिहार प्रगति कर रहा था. कार्यक्रम में नारी शक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललिता, प्रदेश अध्यक्ष अन्नदाता प्रकोष्ठ भागीरथ कुशवाहा, उपेंद्र कुमार विभूति, चुन्नू पांडेय, सतेंद्र सिंह, विशन सिंह बिट्टू, मुन्ना सिद्दीकी, संजय सिंह, अमर सिंहा, अशोक प्रियदर्शी, बबलू शर्मा, कपिल चौहान, रौशन चंद्रवंशी, बबलू चौधरी, रवींद्र यादव, कैलाश यादव, सुनील प्रसाद व सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel