राजद की संभावित प्रत्याशी के समर्थन में जुटे पूर्व विधायक
प्रतिनिधि, पकरीबरावां.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद की संभावित उम्मीदवार अनिता कुमारी के पति एवं बाहुबली अशोक महतो लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने पकरीबरावां प्रखंड की धमौल पंचायत के धमौल बाजार, श्यामदेव, निजाय, पूर्णाडीह, होरीलखाप व तुर्कबन समेत कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की. जनसभाओं में लोगों ने स्थानीय समस्याओं, खासकर शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को खुलकर सामने रखा. धमौल बाजार में उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी और वर्तमान विधायक के प्रति असंतोष व्यक्त किया. इस पर अशोक महतो ने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो क्षेत्र का हरसंभव विकास सुनिश्चित किया जायेगा. इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि अगर धमौल की जनता चाहेगी, तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. जनसंपर्क कार्यक्रम में राजद के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व मुखिया डॉ. अरुण कुमार, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, मनोज आर्य, अजीत भारती, दिनेश कुमार आर्य, विश्वनाथ यादव, रामू यादव, नरेंद्र बरनवाल, संतोष कुमार बबलू, विक्की ताम्रकार, सोनू कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है