नवादा कार्यालय.
न्याय के मंदिर में अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दरअसल मामला व्यवहार न्यायलय नवादा परिसर में इस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधिवक्ता को उसके टेबल पर ही पहुंच कर तीन बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. बीच बचाव के बाद पीड़ित अधिवक्ता नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गोगन निवासी उदय प्रसाद सिंह नगर थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी. इसमें पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि रोजाना की तरह व्यवहार न्यायलय परिसर स्थित अपना टेबल पर बैठ कर उत्पाद न्यायालय संबंधित कार्य कर रहा था. इसी बीच नेमदारगंज थाना क्षेत्र के ननौरी निवासी अभिमन्यु सिंह अपने दो पुत्रों पप्पू उर्फ उदय कुमार व रंजीत कुमार के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि हमारे परिवार में तुम वकालतनामा क्यों दिया है. जब अधिवक्ता द्वारा गाली देने का विरोध किया गया, तो उक्त तीनों आरोपित पिता पुत्र अधिवक्ता को खींच कर टेबल से नीचे गिरा दिया और मारपीट करते हुए उत्पाद विभाग से संबंधित सरकारी कागजात को फाड़ दिया. साथ ही अधिवक्ता के ऊपरी पैकेट से पांच हजार रुपये और गले से कीमती चेन छीन लिया. नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता से प्राप्त आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है