22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस से गिरा उपचालक, पहिया से दबने से मौत

नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर पेड़ से टकरा पोल से भिड़ी बस

नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर पेड़ से टकरा पोल से भिड़ी बस

बस में सवार थे 30 से 35 मजदूर, सभी बाल-बाल बचे

बक्सर जिले के अकबरपुर गांव का रहने वाला था उपचालक

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

पकरीबरावां थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बड़की मड़हल के पास एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी और फिर बिजली के पोल से जा भिड़ी. इस हादसे में बस के उपचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के अकबरपुर गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के रूप में की गयी है, जो बस में खलासी के तौर पर कार्यरत थे. बस की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. राजेंद्र चौधरी दुर्घटना के दौरान बस से नीचे आ गिरा और चक्के के नीचे आ गया. काफी समय तक बस के नीचे दबे रहने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बस में लगभग 30 से 35 मजदूर सवार थे, जो बाल-बाल बच गये. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पकरीबरावां थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. फिलहाल, दुर्घटना में शामिल बस कहां से आ रही थी और उसमें सवार यात्री कहां जा रहे थे, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की समस्या और सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel