नवादा कार्यालय.
शाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआवा निवासी दीपक कुमार ने थाने पहुंच चोरी का प्रयास करने के आरोप में नामजद शिकायत दी है.दीपक कुमार नेने बताया कि सुबह नींद खुलने के बाद घर की छत पर गया. जहां कमरे का दरवाजा की कुंडी और ताला क्षतिग्रस्त पाया गया. कुंडी और ताला की स्थिति देख घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो कार्गो पैंट पहने एक दुबला पतला युवक कुंडी और ताला को तोड़ते दिखा. युवक की पहचान के लिए फुटेज आस पास के ग्रामीणों को दिखाया. जिसमें युवक की पहचान पड़ोसी गांव बाली बिगहा निवासी महेश यादव के पुत्र राहुल यादव उर्फ मथवा के रूप में की गयी. इसके बाद शाहपुर थाना पहुंच शिकायत पत्र देकर कानूनी कईरवाई की मांग की. वही शाहपुर थाना की पुलिस ने गृह स्वामी से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है