नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
तीन जून से नौ जून 2025 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलायेगा. डीएम रवि प्रकाश ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान को करने वाले नुक्कड़ नाटक कलाकारों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रम विभाग की योजनाओं, बाल श्रम उन्मूलन आदि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. डीएम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन को सरकार की कल्याणकारी व समाज सुधार से संबंधित योजनाओं की जानकारी देना है. आपदाओं से बचाव के प्रति सजग करना तथा बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन-जागृति फैलाना है. इस अभियान के तहत सभी प्रखंडों की 84 पंचायतों के महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा. जिला प्रशासन की यह पहल न केवल लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने में सहायक होगी, बल्कि आपदाओं के प्रति सजग रहने और बाल श्रम जैसी कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश भी देगी. इस अवसर पर प्रभारी डीपीआरओ अमरनाथ कुमार, सूचना लिपिक शशि कुमार, हेमन्त कुमार, रजनी कुमारी, कमलेश कुमार, प्रिया कुमारी, आशा कुमारी सिंहा, कमला देवी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है