नवादा न्यूज : रास्ते में रोककर की गाली-गलौज, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरामां गांव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार ने वारिसलीगंज थाने में गाली-गलौज की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वारिसलीगंज थाने को दिये आवेदन में प्रिंस ने बताया है कि शेखपुरा जिले के बरबिगहा पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हूं. दो दिन पहले सोमवार को बैंक से गांव डुमरामां जा रहा था. इस दौरान रास्ते में खानापुर-मालीचक के पास स्कूटी सवार तीन लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और गाली-गलौज करने लगी. मना करने पर चार पहिया वाहन का शीसा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हल्ला सुन आसपास के लोग दौड़े, तब वे लोग भाग खड़ा हुए. आवेदन में शाखा प्रबंधक प्रिंस ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है