22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारातियों को पीटा, तीन महिलाओं का सिर फूटा

युवकों ने बारात लेकर आयी बस का शीशा तोड़ा

युवकों ने बारात लेकर आयी बस का शीशा तोड़ा

प्रतिनिधि, रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव से शादी के लिए लड़की वाले बीते बुधवार को रजौली नीचे बाजार स्थित राज शिव मंदिर पहुंचे. चमौथा गांव से लड़का पक्ष के लोग भी मंदिर पर पहंचे. सभी की उपस्थिति में काफी धूमधाम से शादी-विवाह हुआ. मंदिर पर बहस होने के चलते भुसड़ी गांव के कुछ मनचले युवक विवाह संपन्न होने के बाद वापस जा रहे बारातियों को कुंडला मुहल्ले के पास बीच रास्ते में रोक कर उनकी साथ मारपीट करने लगे. बारात में आयी कालीमंडा नामक बस संख्या बीआर27सी 9723 का शीशा तोड़ दिया. शीशे के टूटने से तीन महिलाओं के सिर फूट गये. इन घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. बारातियों ने बताया कि बाराती व शराती के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर भुसड़ी गांव के कुछ मनचले युवक बारात में आयी युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इसका विरोध करने पर मनचले युवकों ने बस पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी की, जिससे बस का शीशा भी फूट गया. इसमें तीन महिलाएं व एक बच्चा घायल हो गया. उसके बाद बारातियों ने डायल 112 पर फोन किया.. डायल 112 की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर पुनः बारात से भरी बस को अपने गंतव्य स्थान तक भेजा. इस संबंध में लड़की पक्ष ने बताया कि भुसड़ी गांव के युवक बराबर राज शिव मंदिर में शादी-विवाह के दौरान मारपीट करते हैं. स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से राज शिव मंदिर में एक-दो चौकीदार की तैनाती की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel