नवादा न्यूज : पचंबा गांव में पुलिस ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र में विदेशी शराब ढुलाई करने वाले एक टोटो को पुलिस बलों ने जब्त किया. साथ ही 24.5 लीटर बियर व 5 लीटर शराब को बरामद किया. टोटो चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शराब की खेप को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित पीएसआइ सचिन कुमार को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ भेजा गया. इस दौरान पचम्बा गांव के समीप पुलिस बलों ने एक टोटो संख्या बीआर27 इआर 6759 को जांच के लिए रोका. इस क्रम में टोटो की सीट के नीचे बने तहखाने से 19.5 लीटर बियर व पांच लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया. साथ ही टोटो चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. तस्कर की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुहारा गांव निवासी करविंद्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र दीपक चौधरी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है