22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या, शव को नीले ट्रॉली में किया पैक, पुलिस ने प्रेमी सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime: नवादा में एक नाबालिग लड़की की हत्या हुई थी. उसका शव बेंगलुरु में ट्रॉली बैग में मिला था. इस हत्या मामले में प्रेमी सहित 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हत्या के पीछे प्रेमी का शादीशुदा होना और आपसी विवाद बताया गया है. पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में नाबालिग लड़की की रहस्यमय गुमशुदगी और हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हिसुआ थाना क्षेत्र से लापता हुई 16 वर्षीय लड़की की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी. नवादा पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी आशिक कुमार है, जो मृतका का प्रेमी बताया जा रहा है.

रेलवे स्टेशन के पास ट्रॉली बैग में मिला शव

पुलिस के अनुसार, लड़की 15 मई को लापता हुई थी. काफी खोजबीन के बाद 22 मई को बेंगलुरु के सूर्यनगर थाना अंतर्गत चांदपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक नीले ट्रॉली बैग में उसका शव मिला. शव की पहचान वीडियो और फोटो के माध्यम से की गई. शव मिलने के बाद हिसुआ पुलिस परिजन के साथ बेंगलुरु पहुंची, जहां जांच में पता चला कि लड़की की हत्या की गई थी और शव को ठिकाने लगाया गया.

प्रेमी ने दोस्तों की मदद से छिपाया सबूत

पुलिस जांच में सामने आया कि 20 मई को लड़की और उसका प्रेमी बेंगलुरु में अपने फूफा-फुआ के घर पर थे. दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आशिक ने गला दबाकर और सिर पटक कर लड़की की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने दोस्तों को बुलाकर धमकाया और कहा कि यह आत्महत्या का मामला बताना होगा. बाद में शव को ट्रॉली बैग में भरकर सुनसान जगह ले जाकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी और बड़ा खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमी आशिक कुमार के साथ-साथ उसके फूफा मुकेश कुमार, फुआ इंदु देवी, राजाराम रविदास, राजू कुमार, कालू रविदास और मोहन कुमार शामिल हैं. सभी को बेंगलुरु पुलिस को सौंपा गया है. पूछताछ में आशिक ने जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. इसी कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने प्रेमिका की हत्या कर दी.

ALSP READ: Bihar Teacher: दो सरकारी शिक्षकों के खिलाफ ACS सिद्धार्थ ने लिया सख्त एक्शन, नौकरी से किया बर्खास्त

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel