23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार टीम का नवादा में प्रशिक्षण शुरू

जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल में भाग लेगी टीम

जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल में भाग लेगी टीम

राज्यभर केकीखिलाड़ी प्रशिक्षण में ले रही हिस्सा

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

बिहार राज्य जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम के द्वितीय सत्र का आवासीय प्रशिक्षण शिविर मॉडर्न पब्लिक स्कूल कुंती नगर नवादा में शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलाें से चयनित महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जो 18 से 22 जून तक 47वीं जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह नेशनल प्रतियोगिता हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवं नवादा जिला हैंडबॉल संघ की ओर से नवादा बिहार में प्रतियोगिता आयोजित होगी. शिविर का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सह प्रतियोगिता के आयोजन चेयरमैन डा अनुज कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आयोजन संयोजक अलखदेव यादव, नवादा जिला हैंडबॉल सचिव डा आरपी साहू, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, आयोजन सचिव राकेश रंजन, उपाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद, संयुक्त सचिव श्रवण कुमार बरनवाल, मीडिया प्रभारी प्रत्युष आनंद, प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार पटना, सहायक प्रशिक्षक नीतीश कुमार, कल्पना कुमारी, उप प्राचार्य एम के विजय, विनोद कुमार, सुजय कुमार, समीर कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

राज्यभर की खिलाड़ी ले रही हिस्सा

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में मुस्कान, पम्मी, निधि, तृप्ति , दूजा (सारण), सिमरन , सोनी, सोनाली, मानसी, सिमरन कुमारी (पटना), प्रेमलता, जानवी , करिश्मा, सिमरन (नवादा), रिया , कोमल(वैशाली), रुचि मुंगेर, गोल्डी , पूजा कैमूर, पल्लवी मोतिहारी, श्वेता मुंगेर आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel