47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार व हरियाणा के बीच हुआ फाइनल
हरियाणा उपविजेता, जबकि तृतीय स्थान की ट्रॉफी पर संयुक्त रूप से गुजरात और पंजाब का कब्जाबिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने खिलाड़ियों को किया सम्मानितखिलाड़ियों को मॉडर्न शैक्षणिक समूह ने दिया मेडल, शील्ड के अलावा कैश मनी प्राइजफोटोकैप्शन- प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिहार एवं हरियाणा के बीच संघर्षपूर्ण रोमांचक मैच हुआ. इसमें बिहार ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल मुकाबला 17-16 गोल के अंतर से जीत लिया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर इतिहास रच दिया. उपविजेता हरियाणा, जबकि तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर गुजरात एवं पंजाब का कब्जा रहा. बेस्ट प्लेयर हरियाणा की रचना, जबकि बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार की निधि कुमारी को मिला. नवादा के कुंतीनगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन एवं नवादा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा 18 से 22 जून तक आयोजित इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता के समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियो, तकनीकी पदाधिकारियों, फेडरेशन के अधिकारी एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया.बिहार की बेटियों ने बनाया इतिहास
मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की बेटियों ने हैंडबॉल का खिताब जीत इतिहास बनाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार में बेटियां हर क्षेत्र आसमान छू रही है. खेल में जिला, अनुमंडल, प्रखंड से पंचायत तक खेल मैदान बना. खेल विभाग खिलाड़ियों को मेडल लाने पर नौकरी दे रही है.बिहार को मिल रही है पहचान
विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने कहा कि बिहार बेहतर राष्ट्रीय आयोजन के साथ अपने खिलाड़ियो के बदौलत विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है. आज बिहार की पहचान राज्य हैंडबॉल संघ के प्रयास से हैंडबॉल खेल से देश दुनिया में होने लगी है. नवादा का मॉडर्न शैक्षणिक समूह बेहतर आयोजन कराने में सफलता हासिल की. उन्होने कहा कि देश में हैंडबॉल को बढावा देने के लिए काम हो रहा है.अतिथियों व खिलाड़ियों को सम्मान
अतिथियों का स्वागत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया. मॉडर्न ग्रुप के द्वारा विजेता बिहार टीम के प्रत्येक सदस्य को 5100 रूपया, उपविजेता हरियाणा टीम के प्रत्येक सदस्य को 4100 रुपया, तृतीय स्थान पंजाब एवं गुजरात के प्रत्येक खिलाड़ियों को 3100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया.अतिथि व दर्शक रहे मौजूद
खेल आयोजन के समापन पर आदर्श सिटी के संस्थापक राजीव सिन्हा, जदयू के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, प्रदेश महासचिव जदयू राजकिशोर प्रसाद दांगी, चकवाई के मुखिया मृत्युंजय कुमार, दिल्ली हैंडबॉल के सचिव शिवाजी सर, त्रिपुरा के सचिव लिटन सर, शैलेश सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कृत अलखदेव यादव, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, श्रवण कुमार बरनवाल, हैंडबॉल के सचिव डॉ आरपी साहू , बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता डॉ अनुज सिंह जबकि संचालन श्रवण कुमार बरनवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया.
क्वार्टर फाइनल मैच का परिणाम
-बिहार ने ओडिशा को 11 – 03 गोल, हरियाणा ने तमिलनाडु को 07 – 06, पंजाब ने दिल्ली को 14-11, गुजरात ने एमपी को 08 – 06 से पराजित किया. -सेमीफाइनल में बिहार ने पंजाब को 25 – 15 गोल, हरियाणा ने गुजरात को 31-14 गोल से पराजित किया. -फाइनल में बिहार ने हरियाणा को 17 – 16 गोल के अंतर से पराजित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है