नवादा न्यूज : कर्मा कला गांव के समीप एसएच-70 पर हुई घटना
प्रतिनिधि, रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्मा कला गांव के समीप एसएच-70 पर सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. इस सड़क दुर्घटना में घायल युवक का सिर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने डायल 112 की पुलिस टीम को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंचे डायल 112 की टीम में रहे एएसआइ मो. गुलाम गौश खान ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र भारती ने बताया कि घायल युवक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के अमझरी गांव निवासी ढाको प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया कि घायल युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. इसीलिए, घायल युवक को पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन सुबोध कुमार ने बताया कि घायल युवक मेरे चाचा का लड़का है, जो रजौली से घर जा रहा था. इसी बीच एसएच-70 पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. डायल 112 की टीम में रहे पुलिस बलों ने बताया कि उन्हें सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है