23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण में पक्षियों का विशेष योगदान

पक्षियों का संरक्षण आवश्यक

पक्षियों का संरक्षण आवश्यक

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

इंसान ही एक ऐसा प्राणी है, जो पर्यावरण से भरपूर लाभ लेता है और पर्यावरण को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचाता है. सबसे ज्यादा पर्यावरण की रक्षा हमारे पक्षी करते हैं, जिनमें कौआ, चील, गिलहरी, चमगादर का विशेष योगदान है. परंतु, आज हमलोग भौतिक सुख में इनके योगदान को और पर्यावरण की महत्ता को ठेंगा दिखा रहे हैं. पंजाब नैशनल बैंक के पूर्व वरीय प्रबंधक एवं वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले पक्षियों का भी अस्तित्व संकट में है. पर्यावरण को संरक्षित रखने में पंक्षियों का भी बड़ा योगदान है. पक्षी पर्यावरण को हरा-भरा रखने में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कौआ बीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाकर पौधों की विविधता को बढ़ावा देते हैं.

खासकर, पीपल और बरगद के पौधे लगाने में सहयोग करने वाले पक्षियों में कौवा, मैना, बुलबुल, चमगादर, गिलहरी आते हैं. ये सभी पीपल या बरगद के फल को खाते हैं और उनके पेट से ही प्रोसेसिंग चालू हो जाते हैं और उन बीजों को मल के साथ बाहर निकालते हैं, जिससे नये पौधे उगते हैं. इन जीवों के सहयोग से पीपल और बरगद जैसे विशाल पौधे लगते हैं. इन्हीं सारे पौधों से आक्सीजन मिलता है, जो हमें जीवित रखता है. यह प्रकृति की एक अद्भुत प्रकिया है, जिसमें जीव और पौधे एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel