पेंशनर समाज के लोगों ने किया नमन
प्रतिनिधि, हिसुआ.
बुधवार को हिसुआ के पेंशनर समाज भवन में बुजुर्ग और पेंशनर समाज के लोगों ने बाल गंगाधर तिलक और क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनायी. पंडित ललित किशोर शर्मा के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. डॉ देवेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, विंदेश्वरी शरण सिंह, कृष्णनंदन सिन्हा, बलिराम प्रसाद सिंह, नरेश सिंह, डॉ भरत कुमार पांडेय ने तिलक और आजाद की जीवनी पर चर्चा की. देश की उनकी देन को रेखांकित किया. तिलक की देन और आजाद के बलिदान को हमेशा याद किये जाने और उन्हें सदा अमर रहने की बात कही. अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामदेव सिंह और संचालन उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हिसुआ के वरीय शाखा प्रबंधक सतीश कुमार और फील्ड ऑफिसर मनीष कुमार उपस्थित रहे. सतीश कुमार को प्रो रवींद्र कुमार और मनीष कुमार को विंदेश्वरी शरण सिंह ने फूल-माला और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. रामचंद्र प्रसाद सिंह और सकलदेव सिंह ने दोनों अधिकारियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. पंडित ललित किशोर शर्मा और सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने दोनों अधिकारियों को गीता भेंट की गयी. धन्यवाद ज्ञापन हलिराम प्रसाद ने किया. रामदेव प्रसाद ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया. मौके पर रामेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद पांडेय, विमला कुमारी, सुशीला कुमारी, इंदु कुमारी आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है