125वीं जयंती पर भाजपा नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.
नवादा कार्यालय
भारत की एकता और अखंडता के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन समर्पित रहा. यह बातें समाजसेवी सह भाजपा नेता डॉ शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में उनके 125वीं जयंती समारोह के अवसर पर कही. डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ महान शिक्षाविद, राष्ट्रवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी और जनसंघ के संस्थापक भी थे. उनका पूरा जीवन पथ प्रदर्शक के साथ राष्ट्र के लिए समर्पित रहा. डॉ शैलेश ने कहा कि मुखर्जी ने संविधान में कश्मीर को अनुच्छेद 370 के जरिये अलग दर्जा देने के प्रयास किये जाने के बाद उनके द्वारा ही उस समय एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देकर उसका पुरजोर विरोध किया था. डॉ शैलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करते हुए भारत के संविधान के अनुरूप शेष भारत के साथ जोड़ते हुए एक विधान, एक प्रधान, एक निशान के साथ देश को लोकतांत्रिक धारा के साथ जोड़ने का प्रयास करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. इस अवसर पर भाजपा के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप रंजन ने कहा कि जनसंघ जैसे संगठन का बीजारोपण के बाद दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी के सामान वटवृक्ष खड़ा करने के पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दूरदर्शिता को समझा जा सकता है. कार्यक्रम में बीजेपी नेता मनोज कुमार, अरुण सिंह, नरेश सिंह, मुन्ना कुमार, सुभाष कुमार, श्याम धीरज, नंदन कुमार, सुभाष पासवान, अखिलेश कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है