विधायक अरुणा देवी ने कहा, शहीदों का सम्मान करना चाहिए
प्रतिनिधि,
काशीचक.
काशीचक में तिरंगा यात्रा के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी ने कहा कि हमारे देश के वीर सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार ने मिलकर पाक को उसकी नापाक और कायर हरकतों की वजह से सबक सिखाया है. दुश्मन देश पर हिंदुस्तान की नैतिक जीत को हम देशभक्त पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल कर सेलिब्रेट कर रहे हैं. भारत के नागरिकों पर किये गये आतंकी हमले के बाद देश के नाम पर सभी वर्ग और समुदाय के लोग एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि हमें हमारे वीर सैनिकों और शहीदों का पूरा मान सम्मान करना चाहिए. क्योंकि, उन्हीं के बलिदान की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश लूलू ने कहा कि तिरंगा यात्रा काशीचक भाजपा कार्यालय से निकलकर मधेपुर और भट्टा मोड़ पर संपन्न हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है