प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
कांग्रेस के नेता डॉ केपी सिंह के नेतृत्व में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में युवक, युवतियां पटना रोजगार मेला में शामिल होने के लिए रवाना हुए. जिसमें देश के 120 कपनियां भाग ले रही है. रोजगार के लिए बैंकिंग सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर व अन्य सेक्टर की कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा. डॉ केपी सिंह ने बताया कि बिहार में गरीबी, बेरोजगारी, पलायन एक अभिशाप बन गया है. इस अभिशाप को खत्म करने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व ने पूरे बिहार के बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास है. पिछले 20 वर्षों से एनडीए की सरकार में केवल पलायन हो रहा है. युवा परेशान है. राज्य में रोजगार का कोई साधन नहीं है. मौके पर मिलन सिंह चन्द्रवंशी, कमलेश सैनी, आजाद पासवान, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, नीरज पासवान, विनोद पासवान, संतोष चन्द्रवंशी, मनोज सिंह, कृष्णा, संदीप आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है