17 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पांच बजे शाम तक डाले जायेंगे वोट, 11 जुलाई को होगी मतगणना प्रतिनिधि, कौआकोल. प्रखंड की दरावां पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बुधवार को वोट डाले जायेंगे. पंचायत में पुरुष मतदाताओं की संख्या 4623 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 4331 है. कुल मतदाताओं की संख्या 8954 है. निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी के इस्तीफा दे देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि उपचुनाव के लिए दरावां पंचायत के सभी 14 वार्डों में नौ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे, जिसके लिए 14 मतदान केंद्र एवं तीन सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बीडीओ के अनुसार, दरावां पंचायत के वार्ड-4, 8 और 11 में एक-एक अतिरिक्त सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय परिसर अवस्थित प्रखंड कार्यालय भवन में ही मतगणना संपन्न करायी जायेगी. इसके लिए दो टेबल बनाये गये हैं. मतों की गणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. बताते चलें कि दरावां पंचायत समिति सदस्य पद पर होने वाले उपचुनाव में प्रमिला देवी एवं रूपा सिंह में आमने-सामने की सीधी टक्कर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है